ट्रिपल एक्‍स- धमाका करेगी सनी लियोन

मुंबई- एकता कपूर को सनी लियोन को कुछ ज्यादा ही पंसद आ रही है। तभी तो एकता ने सनी को 'रागिनी एमएमएस 2' के बाद एक और फिल्म के लिए साइन किया है। इस फिल्‍म का नाम होगा ट्रिपल एक्‍स।

बता दें कि इससे पहले एकता कपूर सनी लियोन को लेकर 'शूटआउट एट वडाला' में एक आइटम नंबर "लैला" को लेकर आई थी। इसके बाद उन्‍होंने सनी को लीड रोल में लेकर 'रागिनी एमएमएस 2' बनाई।
फिल्‍म एक इरॉटिक थ्रिलर थी और उसे एवरेज सक्‍सेज भी हासिल हुई। अब एकता, सनी के लीड करेक्‍टर वाली फिल्‍म 'ट्रिपल एक्‍स' बनाने जा रही हैं। इस फिल्‍म को पहले फेमस डायरेक्‍टर राम गोपाल वर्मा डायरेक्‍ट करने वाले थे पर अब वो फिल्‍म से अलग हो चुके हैं।'कहानी' फेम डायरेक्‍टर सुजॉय घोष 'ट्रपल एक्‍स' के नए डायरेक्‍टर हैं।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE