PM मोदी-परेशानी में फंसे नहीं मिल....

बिहार- के चुनावों में मिली हार के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें योग्य प्रतिभाएं नहीं मिल रही है। उनके पास अभी 66 मंत्रियों की टीम है। इनमें 34 वकील, डॉक्टर, इकोनॉमिस्ट, सीए या इंजीनियर हैं। इसके बावजूद कई मिनिस्टर्स नॉन-परफॉर्मिंग हैं। सरकार की इमेज बदलने के लिए मोदी अब खराब प्रदर्शन करने वालों को  बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री अपनी सरकार के उन मंत्रियों को हटाना चाहते हैं, जिनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। साथ ही सरकार की छवि सुधारने के लिए भी कुछ बदलाव होने हैं।खबर है कि नए साल के पहले माह में ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। सरकार के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि सत्ता में करीब डेढ़ वर्ष पूरा कर चुकी मोदी सरकार की चमक फीकी पड़ गई है। रोजगार और विकास की दिशा में वो प्रगति नहीं हो पाई है, जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। यही कारण है कि मोदी अपने सिपाहियों में बदलाव करना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी और शाह के बीच चली मेराथन बैठक इस सम्बंध में बदलाव के प्रारूप पर सहमति बन गई है। यह बैठक सिर्फ मोदी और शाह के बीच हुई है। इसमें बिहार विस चुनाव में हार और आने वाले चुनावों के साथ संगठन को दुरुस्त करने को लेकर गहन चर्चा हुई। इसमें कुछ केंद्रीय मंत्रियों को हटाकर उन्हें पार्टी संगठन में भेजने और संगठन के कुछ नेताओं को जिम्मेदारी से मुक्त करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE