FEATURE,
NEWS
»
75 हजार करोड़ के मालिक ने खुद उठाई कुर्सी तब ....
75 हजार करोड़ के मालिक ने खुद उठाई कुर्सी तब ....
इंदौर- 75 हजार करोड़ के मालिक आदि गोदरेज ने जब खुद कुर्सी उठा एक महिला को दी तो सभी उनकी तरफ देखने लग पड़े। दरअसल, आदि अपनी भांजी नायरिका की शादी में महेश्वर आए थे। आदि ने जब किले की दीवार पर एक बुजुर्ग महिला को परेशान होते देखा तो खुद एक कुर्सी उठाकर उनके पास पहुंच गए। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो वो बोले यह मेरे परिवार के संस्कार हैं।दरअसल, गोदरेज परिवार महेश्वर किले पर प्रिंस यशवंत की बरात का इंतजार कर रहे थे। तुरंत अपने पास रखी एक कुर्सी उठाई और सीढिय़ां चढऩे लगे। वे बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे और उन्हें कुर्सी ऑफर की, लेकिन उस महिला ने कहा कि वो नीचे के हिस्से में जाकर बैठना चाहती हैं। इस पर आदि ने फिर से कुर्सी उठाई और उनके साथ नीचे चलने लगे।बता दें की गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि 75 हजार करोड़ के मालिक हैं। उनकी गोदरेज इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनीज में से एक है। आदि को इस तरह कुर्सी लेकर चलता देख उनकी बेटी तान्या ने उन्हें एक प्यारी से डांट लगाते कहा कि क्या डैडी आप गजब करते हैं।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses