अमेरिका- में एक गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड में एर रहस्यमयी चीज़ देखने को मिली। ये इतनी अजीबो-गऱीब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अल्ट्रासाउंड में नजऱ आ रही तस्वीर की अपनी तरह से व्याख्या कर रहे हैं।दरअसल इस महिला के गर्भ में 8-10 हफ़्ते का शिशु था जिसे एक प्रेत घूरता नजऱ आ रहा है। इस अल्ट्रासाउंड की तस्वीर को एक अज्ञात व्यक्ति ने पोस्ट किया है। प्रेत की तरह दिख रही छवि की काली आंखें हैं और सिर पर सींग भी नजऱ आ रहे हैं। ग़ौर से देखने पर ये जलपरी की तरह भी लगती है क्योंकि नीचे इसकी पूंछ भी है।जोसफ़ फि़ंच के नाम के व्यक्ति ने सबसे पहले इस ओर ध्यान खींचा। उसने लिखा: 'बच्चे के पास प्रेत दिख रहा है। ऐसे ही एक अन्य यूजऱ ने लिखा: 'क्या किसी को दाहिने तरफ प्रेत नहीं दिख रहा?' कुछ यूज़र्स की अलग व्याख्या है। जैकब ने लिखा कि ये अजीब सी छवि किसी देवी की तरह है। : 'बच्चे के दाहिने तरफ हिंदू देवी नजऱ आ रही है।'वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
गर्भवती महिला- के गर्भ में बच्चे के साथ रहस्यमयी ....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses