New Year- का सेलिब्रेशन अचानक से....

लंदन - पुरे विश्व में जिस प्रकार से नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया है तो वहीं ब्रिटेन में नए वर्ष को लेकर एक अलग ही नजारा नजर आया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए वर्ष के उपलक्ष्य में ब्रिटेन की सड़कों पर न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अचानक से ही हुड़दंग में बदल गया। यहां पर नशे में पूरी तरह से चूर हुए इन युवाओ में जिनमे की लड़कियां भी शामिल है इन्होने जबरदस्त रूप से उप्ताद मचाया। इस दौरान सड़क पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला.कोई पुलिस की कार को हग करता नजर आया, तो कोई शराबी सड़क पर गिरा मिला। इस प्रकार से लंदन की पुलिस ने अकेले सिर्फ लंदन में ही 48 हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में ठूंस दिया. खबर है कि लंदन की पुलिस ने इसी प्रकार से अलग-अलग मामलों में 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्लेमाउथ सिटी में आधी रात तक इन लोगो पर अपनी यह कार्यवाही जारी रखी जिसके कारण वहां की जेल इन लोगो से पूरी तरह से खचाखच भर गई.वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE