ये एक्ट्रेस है भट्ट कैंप की नई खोज

मुंबई- बॉक्स ऑफिस पर आज महेश भट्ट के प्रोडक्शन में बनीं 'खामोशियां' रिलीज हो रही है। फिल्म में टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी डेब्यू करने जा रही हैं। इन दोनों के साथ अली फजल भी फिल्म में नजर आएंगे।
सपना पब्बी ने महेश भट्ट के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसकी पहली फिल्म 'खामोशियां' हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और सपना को दर्शक कैसा रिस्पॉन्स देंगे। इन बातों से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। हालांकि, इस फिल्म से डेब्यू कर रहीं सपना ने सुजीत सरकार की फिल्म '17 को शादी है' साइन की थी, लेकिन ‘खामोशियां’ पहले रिलीज हो रही है। सपना ब्रिटिश मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। वो अर्जुन रामपाल के साथ गैलेक्सी चॉकलेट्स, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ पेप्सी और यामी गौतम के साथ फेयर एंड लवली के ऐड में भी नजर आ चुकी हैं।
इंडस्ट्री को भट्ट कैंप ने हमेशा ही नए चेहरे दिए हैं। इनमें से ज्यादातर अभिनेत्रियां सफल भी रही हैं। बिपाशा बसु, कंगना रनोट, मल्लिका शेरावत, सनी लियोनी, उदिता गोस्वामी, सोनल चौहान, ईशा गुप्ता ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनका बॉलीवुड में खाता भट्ट कैंप ने खोला।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE