जूनियर बी- बचपन का सपना पूरा हुआ
मुंबई -अभिनेता अभिषेक बच्चन का बचपन का सपना तब पूरा हो गया जब उन्हें महान बास्केटबॉल प्लेअर मैजिक जॉनसन से मिलने का मौका मिला।आपको बता दें कि अभिषेक ने न्यूयॉर्क में मैजिक जॉनसन से एनबीए आल स्टार वीकेंड में उनसे मुलाकात की। इस बात को अपने फैंस साथ शेयर करते हुए अभिषेक ने ट्वीट किया 'आज मेरा बचपन का सपना सच हो गया। मैं मेरे आदर्श से मिला। मैजिक जॉनसन... प्रेरणा बनने के लिए शुक्रिया।
0 comments
Write Down Your Responses