नन दुष्कर्म-अपराधियों की सूचना देने वाले को 1 लाख का इनाम
कोलकाता- पश्चिम बंगाल में 72 साल की एक बुजुर्ग नन से हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं राज्य महिला आयोग ने रविवार को कहा कि कुछ दिनों से कॉन्वेंट को धमकियां दी जा रही थीं, इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोलकाता से 80 किलोमीटर दूर रानाघाट में शनिवार तड़के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट में एक बुजुर्ग नन के साथ बेहद क्रूरता से लुटेरों ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने दिन में कॉन्वेंट का दौरा किया और अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता से मुलाकात की। मुखर्जी ने कहा, ‘नवंबर महीने में एक छात्र को अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल से निष्कासित किया गया था, जिसके बाद शिक्षकों को धमकियां मिली थी, जिसकी शिकायत अनुमंडलाधिकारी से की गई थी।’
उन्होंने कहा, ‘एक सप्ताह पहले कुछ शरारती तत्व स्कूल में घुस आए और एक शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बात में कोई शक नहीं कि इस मामले में पुलिस ने निष्क्रियता दिखाई है।’ इस मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने अपराधियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है।
0 comments
Write Down Your Responses