भारत- 2019 तक जापान और जर्मनी से आगे होगा
नई दिल्ली- धुंधली वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच भारत को रोशनी का एक केंद्र बताते देते हुए अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लैगार्ड ने सोमवार को कहा कि यह देश चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा और 2019 तक इसका सकल घरेलू उत्पाद जापान और जर्मनी की संयुक्त अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो जाएगा। उन्होंने यहां श्रीराम कालेज के एक समारोह में कहा कि इस धुंधले वैश्विक माहौल में भारत एक रोशनी है। मुद्राकोष प्रमुख का मानना है कि भारत के लिए अपनी युवा आबादी का फायदा उठाने और वैश्विक वृद्धि का प्रमुख शक्ति बनने की परिस्थितियां अनुकूल हैं क्योंकि यह देश बड़ी संभावनाओं से लैस नया अध्याय शुरू करने की कगार पर है।
उन्होंने कहा कि हाल के नीतिगत सुधारों और बेहतर कारोबारी भरोसे ने अर्थव्यवस्था की गतिविधि प्रोत्साहित की है। आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर जीडीपी के नये आंकड़े पेश किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत की नई जीडीपी श्रृंखला के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है और अगले वित्त वर्ष के दौरान यह बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जाएगी, जिससे भारत विश्व की सबसे अधिक तेज वृद्धि दर्ज करती अर्थव्यवस्था हो जाएगा।
मुद्राकोष प्रमुख ने कहा कि निश्चित तौर पर आपकी आंखों के सामने उज्जवल भविष्य तैयार हो रहा है। 2019 तक अर्थव्यवस्था का आकार 2009 के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं के बीच क्रय-शक्ति समतुल्यता समायोजन करने से भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार जापान और जर्मनी के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले अधिक हो जाएगा। यह अन्य तीन सबसे बड़ी उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं रूस, ब्राजील और इंडोनेशिया
के संयुक्त आकार को भी पार कर जाएगा।
0 comments
Write Down Your Responses