न्यूयार्क-एक ताजा अध्ययन के अनुसार प्रतिदिन लंबी अवधि तक बैठे रहने से दिल की बीमारी होने का खतरा रहता है. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि लगातार बिना हिले-डुले बैठे रहने की जीवनशैली के कारण कोरोनरी रक्त वहन नलिका में कैल्शियम जमा हो जाने से दिल को होने वाले खतरे को व्यायाम के जरिए भी पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता. "यह स्पष्ट है कि व्यायाम के जरिए दिल को होने वाली बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. लेकिन इस अध्ययन में प्रतिदिन आप जितनी दैर बैठते हैं उसके अनुपात में दिल की बीमारी के खतरे से बचने के लिए व्यायाम के अतिरिक्त रणनीति के नवीन उपाय सुझाए गए हैं." बिना चीरा-फाड़ा के दिल का सीटी स्कैन कर दिल से रक्त संचार करने वाली नलिकाओं में जमे कैल्शियम का मात्रा का पता लगाया जाता है. अनुसंधानकर्ताओं ने अमेरिका के डलास में रहने वाले 2,000 वयस्क लोगों की दैनिक शारीरिक गतिविधि और उनके हर्ट स्कैन के नतीजों का अध्ययन किया और पाया कि प्रति दिन बैठे रहने के दौरान हर घंटे दिल को रक्त संचार करने वाली नलिका में कैलिश्यम के जमने का खतरा 14 प्रतिशत रहता है. यह अध्ययन सैन डियागो स्थित अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के 14 से 16 मार्च के बीच चलने वाले 64वें वार्षिक विज्ञान समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा.
दिल-की बीमारी से बचना है तो देर तक न बैठे
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses