मोदी-अमिताभ के नाम पर ठगी

आगरा शहर में शातिरों ने पीएम नरेंद्र मोदी और अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम पर 50 हजार की ठगी की। मोबाइल सिम पर 25 लाख का इनाम निकलने का झांसा देकर दोनों सुप्रसिद्ध हस्तियों के फोटो और एक पत्र पीड़ित युवक को ई-मेल के जरिए भेजा, पत्र में दोनों ने मुबारकबाद दी है।

शातिर ने कहा, यह स्कीम पीएम मोदी की अनुमति से चल रही है। पहले टैक्स देना होगा। युवक को विश्वास हो गया और उसने शातिरों के खाते में तीन बार में रुपये जमा करा दिए। इनाम की रकम न मिलने पर उसने एसएसपी से शिकायत की है।

अब मामला साइबर सेल में है। बावजूद शातिरों के फोन आना बंद नहीं हुए हैं।आगरा शहर में शातिरों ने पीएम नरेंद्र मोदी और अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाम पर 50 हजार की ठगी की। मोबाइल सिम पर 25 लाख का इनाम निकलने का झांसा देकर दोनों सुप्रसिद्ध हस्तियों के फोटो और एक पत्र पीड़ित युवक को ई-मेल के जरिए भेजा, पत्र में दोनों ने मुबारकबाद दी है।
अब मामला साइबर सेल में है। बावजूद शातिरों के फोन आना बंद नहीं हुए हैं।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE