सुखी वाटरहाउस- मैगजीन के लिए करवया HOT फोटोशूट
लंदन - हॉलीवुड सुपर मॉडल सुखी वाटरहाउस ने अक्सर अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चा में रहती हैं। ऐसा बहुत काम हुआ कि सुखी ने किसी हफ्ते नए कम्पैन या मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट नहीं करवाया है।
इसमें पिछले हफ्ते सुखी ने कारा डेलेविंगे और जॉर्जिया मई जैगर के साथ वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया था। अब GQ मैगजीन के अप्रैल माह के लिए मॉडल ने बीच पर बेहद आकर्षित पोज दिए हैं। फोटोशूट में सुखी अपनी एथेलीट बॉडी को बहुत अच्छी तरह फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है।
23 वर्षीय ये मॉडल जल्द हॉलीवुड में बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने वाली है। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद मेंस मैगजीन में किया था।
0 comments
Write Down Your Responses