स्टूडेंट- ने ली मौत से पहले आखिरी सेल्फी!
सेल्फी लेने का प्रयास एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ। छात्र जिस चट्टान पर सेल्फी लेने के लिए खड़ा था उसके टूटने से वह 60 फुट नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रकाश कल अपने 6 साथियों के साथ यहां से 65 किलोमीटर दूर स्थित कोली पहाडिय़ों पर गया था। वहां वे झरनों में नहाए भी थे। उन्होंने बताया कि वहां सभी छात्रों ने सेल्फी ली। प्रकाश ने पहाड़ से बाहर निकल रही एक छोटी चट्टान पर सेल्फी लेने का प्रयास किया जब अचानक ही वह चट्टान टूट गई। इसके बाद वह 60 फुट नीचे जा गिरा। सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
0 comments
Write Down Your Responses