सपा- विधायक के भाई को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भूना
यूपी- के सुलतानपुर में लम्भुआ से सपा विधायक संतोष पांडे के छोटे भाई मनोज पांडे को मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। बुरी तरह घायल मनोज को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया। घटना कहां और कैसे हुई इस बाबत अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि मनोज अपनी ससुराल प्रतापगढ़ गया था। जहां से वह इंडिका गाड़ी से लौट रहा था। मनोज के साथ एक गुड्डू ड्राइवर भी था।
लोगों के मुताबिक यह घटना इलाहाबाद-सुलतानपुर रोड पर प्रतापगंज बाजार के पास हुई। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी भी घटना की बाबत कुछ नही बता पा रहे हैं। विधायक के भाई का मामला होने के चलते अधिकारी हलकान हैं और इस घटना को अपने जिले में न होने की बात बता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत तीन लोगों को उठाया है जिनसे पूछताछ जारी है।
0 comments
Write Down Your Responses