भारत -अफ्रीका शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए एक गरीब देश स्वाजीलैंड के अमीर राजा मस्वाती तृतीय भी आए हैं। शिखर सम्मेलन में 54 अफ्रीकी देशों ने भाग लिया। मस्वाती तृतीय की खास बात ये है कि वे अपनी 15 पत्नियों, 30 बच्चों और सौ से अधिक नौकरों के साथ नई दिल्ली के एक ऑलीशान होटल में ठहरे हुए हैं। अपने प्रतिनिधिमंडल के सरकारी सदस्यों से अलग इतनी बडी फौज को लेकर उनके यहां आने के कारण उन पर सवाल उठ रहे हैं।
मस्वाती नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में लगभग 200 कमरे बुक करवाए हैं। होटल के जिस कमरेे में वे खुद ठहरे हैं उसका किराया लगभग डेढ लाख रुपए प्रतिदिन है। जबकि दूसरे कमरों का किराया 7 हजार से 15 हजार रुपए तक है। सभी कमरे लगभग छह दिन से बुक हैं। गौरतलब है कि वर्ष 1968 में अपने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले मस्वाती के पिता सोभुजा द्वितीय की 125 रानियां थीं। मस्वाती तृतीय का नाम दुनिया के धनी राजाओं में शुमार हैं। वर्ष 2009 में फोब्र्स द्वारा प्रकाशित सूची में 200 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ उनका नाम 15वें स्थान पर था। उनके पास पांच लाख डॉलर की मैबेच कार सहित 62 लग्जरी गाडियां हैं, जिनकी फोटो लेने पर भी पाबंदी है।
मस्वाती तृतीय को रंगीन मिजाज व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। 47 वर्षीय राजा ने परिवार बढ़ाने की अपने पिता की परंपरा को कायम रखा है। उनकी 15 रानियों में केवल 2 को ही रॉयल का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने अपनी रानियों के लिए 13 आलीशान महल बनवा रखे हैं। उन्होंने 2013 में 18 साल की लडक़ी के साथ 15वीं शादी रचाई थी।
15 पत्नियों 30 बच्चों और 100 नौकरों के साथ भारत यात्रा पर आया एक राजा
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses