पत्नी- को 2742 लोगो से वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर करने पर भी रिहा

पेरिस- एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को देह व्यापार के लिए मजबूर किया. यह सिलसिला लगातार 4 सालो तक चलता रहा. व्यक्ति ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट का सहारा भी लिया. इंटरनेट पर अपनी पत्नी की प्रोफाइल बनाकर सब से बात करता और सारी अहम जानकारी भी देता. सारे ग्राहकों को अपने घर पर बुलाता और अपने 5 साल के बच्चे को कार में लेकर उसी घर के बाहर बैठा रहता. कोर्ट को बताया गया की इन सब से औसतन 5000 पौंड की मासिक कमाई होती थी. हलाकि फ्रांस में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता प्राप्त है पर मुक़दमे में पाया गया की 46 वर्षीय महिला को जबरदस्ती उसकी इच्छा के विरुद्ध देह व्यापार में धकेला गया. व्यक्ति आपराधिक आरोप का सामना कर रहा है पर जमानत पर रिहा है. आप इस वीडियो में देख सकते है वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE