50 शेड्स- के रिमेक में कैटरीना दीपिका को लेना चाहते हैं विकास बहल
बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक विकास बहल दीपिका पादुकोण और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म बना सकते हैं । विकास बहल '50 शेड्स ऑफ ग्रे' का बॉलीवुड रिमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस हॉलीवुड फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था। अब चर्चा है कि विकास बहल इस फिल्म का रिमेक बना सकते हैं ।विकास बहल ने कहा कि वे '50 शेड्स' की रिमेक में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहेंगे। विकास बहल का मानना है कि ये दोनों एक्ट्रेस काफी हॉट हैं और इस फिल्म में ये बेस्ट लगेंगी।
0 comments
Write Down Your Responses