अमिताभ बच्चन- की बेटी लिख रही हैं नॉवेल
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन पहला नॉवेल लिख रही हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना हाल ही में राइटर बनी हैं। अब अमिताभ बच्चान की बेटी श्वेता नंदा भी इसी राह पर जा रही हैं। वह अपनी किताब लिखने में जुट गई हैं।बताया जाता है कि यह किताब एक उपन्यास होगी, इसके अलावा उन्हें दूसरी बुक लिखने के लिए भी अप्रोच किया गया है। यह फिक्शन होगी, जो उनके पिता अमिताभ बच्चान पर केंद्रित होगी। श्वेता ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए कॉलम लिखने शुरू किए थे। इनकॉलम में वे अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर करती रही हैं। कई बार सोशल एटीकेट्स भी बताती हैं।
0 comments
Write Down Your Responses