पीड़िता-भगवान बापू ने मुझे कही का नही छोड़ा

उज्जैन- आसाराम की ही तरह एक और उज्जैन के कथावाचक संत जिनका नाम भगवान बापू है. भगवान बापू पर उन्ही की एक शिष्या ने आरोप लगाया है की भगवान बापू ने उससे शादी के नाम पर इज्जत को तार तार कर दिया है व महिला के अनुसार मेरे जैवर व रूपये भी लूट लिए. इस महिला की शिकायत पर पुलिस ने भगवान बापू के विरुद्ध अलग अलग धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है. इसकी जानकारी जब भगवान बापू को पता चली तो वे अपने आश्रम से रफूचक्कर हो गए. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस महिला ने अपने आरोप में कहा की भगवान बापू मेरा दस माह से शारीरिक शोषण कर रहे थे, 2010 में जब यह कोटा आए तो मेरी एक कथा के दौरान इनसे मुलाकात हुई इन्होने मुझे दीक्षा लेने के लिए उज्जैन में बुलाया व मुझे जयसिंहपुरा स्थित आश्रम में सेवा करने को कहा में आश्रम में ही अपना घर बार छोड़कर रहने लगी, फिर एक बार भगवान बापू ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ आश्रम में संबंध बनाए व बाद में अपनी पत्नी व बच्चो के दबाव में मुझे बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने कहा की भगवान बापू ने मेरे गहने और लाखों रूपये की नकदी भी चुरा लिए है. भगवान बापू का एक शिष्य जिसका नाम शैलेंद्र पंवार है वह भगवान बापू पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से मुझे जान से मरने की धमकी दे रहा है. पुलिस को पता चला है की भगवान बापू का चिंतामन रोड पर आश्रम और गणेश कॉलाेनी में घर है. पुलिस ने उसकी तलाशी के लिए अनेक जगहों पर छापामार कार्यवाही की है परन्तु वह नही मिल पाया.वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE