पटना: राष्ट्रीय जतना दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को झूठा करार देते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि गेहं की तरह इनकी बातों को पीसे हुए आटा से पूरे देश का पेट भरा जा सकता है। यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , ‘‘ भाजपा बड़का झूठा पार्टी है रे भाई। गेंहू की तरह अगर इनकी झूठी बातों को पीसकर आटा बनाया जा सकता तो मोदी जी अकेले पूरे देश का पेट भर देते। ’’
यादव ने गुरूवार को प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए ट्वीट किया , ‘‘पाताल खोदा, धरती खोदी झूठ छोड़ नरेंद्र मोदी’’ इससे पूर्व राजद सुप्रीमो ने आज संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महागठबंधन की जीत पर पाकिस्तान में पटाखे फूटने संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह का बयान देकर अमित शाह ने बिहार का अपमान किया है।
लालू-पाताल खोदा, धरती खोदी झूठ छोड़ नरेंद्र मोदी
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses