प्रधानमंत्री- पांच नवंबर को पेश करेंगे भारत स्वर्ण-मुद्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को अशोक चक्र के निशान वाला भारत स्वर्ण-मुद्रा और अन्य योजनाओं की शुरूआत करेंगे। भारत स्वर्ण-मुद्रा 5 ग्राम और 10 ग्राम वजन की होगी। मोदी स्वर्ण मौद्रीकरण और सरकारी स्वर्ण बांड योजनाओं की भी शुरूआत करेंगे। इन योजनाओं का मकसद घरों और मंदिरों में निष्क्रिय पड़े 20,000 टन सोने को बाजार में लाना है ताकि उसका विकास के लिए उपयोग हो सके।सूत्रों ने कहा कि सरकार पांच नवंबर को स्वर्ण मौद्रिकरण योजना, स्वर्ण बांड योजना और भारत स्वर्ण-मुद्रा पेश करेगी। इन योजनाओं को दिवाली से पहले पेश किया जा रहा है ताकि लोगों को इसकी तरफ आकर्षित किया जा सके। जहां तक स्वर्ण-मुद्रा का सवाल है, शुरू में यह 5 ग्राम और 10 ग्राम में उपलब्ध होगी।  भारतीय प्रतिभूति मुद्रण और मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा भारत स्वर्ण-मुद्रा की ढलाई हो रही है। प्रारंभ में पांच ग्राम के 20,000 और 10 ग्राम के 30,000 सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे। ये स्वर्ण मुद्रा बाजार से सस्ते होंगे और बैंकों और डाकघरों के जरिये दिये जाएंगे।उल्लेखनीय है कि भारत सोने का प्रमुख उपभोक्ता देश है। लोग विभिन्न त्यौहारों, शादी और निवेश के मकसद से मूल्यवान धातु खरीदते हैं।सरकार ने सितंबर में स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को मंजूरी दी थी। इसका मकसद 5,40,000 करोड़ रूपये मूल्य के निष्क्रिय पड़े 20,000 टन सोने को बैंकिंग प्रणाली में लाना है। इसी तरह निवेशकों को सोने के विकल्प के रूप में सरकारी स्वर्ण बांड जारी किये जाएंगे। 
सरकारी स्वर्ण बांड अलग अलग किस्तों में जारी किये जाएंगे। इन पर ब्याज रूपये में मिलेंगे। चालू वित्त वर्ष में इस बांड निर्गम से सरकार का 15,000 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य है। इसे रिजर्व बैंक के साथ सलाह करके जारी किया जा रहा है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE