मध्यप्रदेश- में एक खौफनाक वारदात में एक महिला को पति के ही दोस्तों ने लिफ्ट देने के बहाने उसका बलात्कार कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात ग्वालियर से सटे पनिहार कस्बे की है. पुलिस ने इस पीड़ित महिला को मंगलवार को लियर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, बुधवार को होश आने पर पुलिस ने मामले की तस्दीक की महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा की मंगलवार को दोपहर के समय में अपने पति को खेत पर खाना देने गई थी. व जब वहां से वापस लौंट रही थी तो मुझे रास्ते में अपने पति के दोस्त जिसका नाम करतार सिंह गुर्जर है वह मिला वह बाइक पर था उसने मुझे घर तक लिफ्ट देने की बात कही व जब आगे सुनसान जगह पर उसी के दो दोस्त और मिल गए, इन तीनो ने मुझे जबरदस्ती घसीटकर खेतो में ले गए व इन लोगो ने वहां पर खूब शराब पी. व मुझे भी जबरन में शराब पिलाई इसके बाद इन तीनो ने मेरे साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया व मुझे ऐसे ही घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व उनकी तलाश की जा रही है.
पति- के दोस्तों ने लिफ्ट देने के बहाने किया बलात्कार
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses