दुर्गा पूजा- के दौरान काटे पुजारी के दोनों हाथ
नई दिल्ली- नीमच में जमीनी विवाद के चलते दुर्गा पूजा करने आए पंडित की एक दबंग ने हाथ काट दिए। घटना के बाद पुजारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी मुताबिक रवींद्र नाम का पूजारी बुधवार रात करणीमाता के मंदिर में हवन करने के लिए आया हुआ था। इसी के दौरान तेजधार हथियार सहिए एख दंबग मंदिर में घुसा और पुजारी से झगड़ा करने लगा। वे कुछ कह पाते इससे पहले ही उसने तलवार से पुजारी के दाहिने हाथ पर वार किया, जिससे उनका पंजा कटकर जमीन पर जा गिरा। फिर उसने दूसरा वार दूसरे हाथ पर किया, जिससे उनकी उंगलियां कट कर दूर जा गिरी।
0 comments
Write Down Your Responses