कश्मीर- में हिमपात, गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री

कश्मीर- के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात हिमपात हुआ। वहीं राज्य के जमीनी इलाकों में वर्षा हुई। स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में भी ताजा हिमपात हुआ है। इससे वहां का तापमान बुधवार को गिरकर माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।मौसम विभाग के अनुसार हिमपात और वर्षा एक दो दिन और होने की संभावना है। शोपियां के ऊंचाई वाले इलाकों मुगल रोड, सोनमर्ग, अमरनाथ गुफा, जेडगली, साधना टॉप और राजदान पास में फिर हिमपात हुआ है। इसके कारण कश्मीर घाटी को शेष देश, श्रीनगर-लेह से जोड़ने वाले दूसरे मार्ग मुगल रोड को बंद करना पड़ा।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE