पंचायत ने- गैंगरेप के दोषी को 5 जूते मारकर ....

 उत्तर प्रदेश -के गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में वहां की पंचायत ने अपने एक अजीबोगरीब निर्णय के तहत गांव का ही एक व्यक्ति जो की गैंगरेप का आरोपी है उसे पंचायत ने भरी सभा में बुलाकर पीड़ित महिला से चार जूते पड़वा कर बरी करवा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के दो युवकों ने इस महिला का अपहरण कर उसे चाकू की नोंक पर गैंगरेप किया। तथा इन आरोपियों ने इस महिला को धमकाया था कि अगर उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसके बच्चो को जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद यह महिला अपने घर पर पहुंची व इस घटनाक्रम की पूरी ही जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद इस इस पीड़ित महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई व सिंभावली थाने में दोनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है. पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए इन दोनों ही आरोपियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत बुला ली। वहां पर पीड़ित महिला के पति ने पंचों के सामने पांच लाख का हर्जाना देने की शर्त रखी, जिसे पंचायत ने मान लिया। जिसके बाद एक आरोपी ने यह राशि देने में अपनी और से असमर्थता दिखाई तो पंचायत ने पैसा नहीं देने पर पीड़ित महिला को उसे चार जूते मारने की सजा दी। जबकि दूसरे आरोपी ने पंचायत के सामने सवा लाख रुपए सौंप दिए और कान पकड़कर तौबा कर ली. इस संबंध में पुलिस ने कहा की यह गैंगरेप का गंभीर मामला है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE