मुंबई- से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक उल्हासनगर महानगर पालिका में मंगलवार को एक महिला नेता ने पहले सहायक आयुक्त का कॉलर पकड़ कर उसे चांटा मारा व उसके बाद में कुछ देर बाद जबरदस्त रूप से हंगामा करना शुरू कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले पर बोलते हुए महिला नेता प्रिया गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उल्हासनगर महानगर पालिका में सहायक आयुक्त युवराज बदाने ने उनके जेठ के तबादले के लिए रिश्वत मांगी थी। इस घटनाक्रम के बाद महानगर पालिका के कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप अपना काम बंद करने का ऐलान कर दिया. इस संबंध मे पुलिस ने इस महिला नेता प्रिया गुप्ता व उल्हासनगर महानगर पालिका के सहायक आयुक्त युवराज बदाने के विरुद्ध मामला दर्ज कर इस पर अपनी और से छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है कि महिला नेता प्रिया गुप्ता का जेठ उल्हास नगर महापालिका में सुरक्षा रक्षक है। उसने सिपाही बनने के लिए आवेदन किया था प्रिया आर्डर लेने गई थी। महिला नेता प्रिया गुप्ता का आरोप है कि उनके जेठ के प्रमोशन के लिए सहायक आयुक्त युवराज बदाने ने उनसे पैसों की डिमांड की व इसके लिए जब वह उल्हासनगर महानगर पालिका में सहायक आयुक्त युवराज बदाने से मिलने के लिए गई तो सहायक आयुक्त ने उनके साथ में बदसलूकी की. इस पुरे ही घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमे साफ नजर आ रहा है की यह महिला नेता प्रिया गुप्ता महानगर पालिका के सहायक आयुक्त युवराज बदाने पर अपनी दबंगई दिखा रही है. यह महिला नेता अधिकारी के कपडे पकड़कर उसे थप्पड़ भी जड़ रही है. यदि पास खड़े सुरक्षा रक्षक इस अधिकारी को बचाने के लिए नही दौड़ते तो बदाने शायद और भी बुरी तरह से पिटते। इसके बाद में इस महिला नेता प्रिया गुप्ता ने महानगर पालिका परिसर में भी जोर-जोर से हंगामा करना शुरू कर दिया. वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
महिला नेता- ने सहायक आयुक्त की सरेआम....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses