नए साल- के जश्न के दौरान दुबई के एड्रेस होटल में....
नई दिल्ली- नए साल के जश्र के दौरान दुबई के एड्रेस होटल में भीषण आग लग गई है। होटल की बिल्डिंग के कई फ्लोर आग की चपेट में आ गए हैं। नए साल के स्वागत करने के लिए इस होटल में कई लोग मौदूज थे।
नए साल के जश्र में जोरदार आतिशाबजी हो रही थी जिस कारण पहले रेस्टोरेंट में आग लगी और तभी उसके साथ लगते एड्रेस होटल भी आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला भी इसी होटल में थे। और उन्होंने होटल में आग लगने का ट्वीट भी किया। फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses