वायुसेना के एयरमैन रंजीत की गिरफ़्तारी के बाद हनीट्रैप एक बार फिर से चर्चा में है। ऐसा पहली दफा नहीं है जब कोई सेना का अधिकारी ख़ुफ़िया सूचनाएं लीक करते हुए पकड़ा गया हो। इससे पहले भी सेना के कई अफसर इस मामले में पकड़ें जा चुकें हैं। एयरमैन रंजीत पंजाब के भटिंडा में कार्यरत था। उसे हनीट्रैप के जरिए फसांकर देश की सुरक्षा संबंधित गुप्त सूचनाएं लीक करवाई जा रही थी। हनीट्रैप महिलाओं के जरिए खुफियां जानकारियां निकलवाने का एक तरीका है। इसके तहत महिलाएं पहले दोस्ती कर अपनी बातों और हुस्न के जाल में फसांकर जानकारियां जुटती है। हनी ट्रैप को हॉलीवुड और वोलीवुड की कई फिल्मों में भी दिखाया गया है।जुलाई 2012 में भारतीय सेना के अफसर का बांग्लादेशी महिला के साथ ऑनलाइन चैट के कुछ रिकॉर्ड मिले थे। भारतीय सेना के 82वीं बख्तरबंद रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर राजस्थान में तैनात अधिकारी को शीबा नाम की जिस महिला ने संपर्क साधने की कोशिश की थे उसके संबंध पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से होने की बात सामने आई थी। हालांकि सेना द्वारा किये गए जांच में अधिकारी को बाद में क्लीन चिट दे दी गयी थी।भारतीय सेना के इन्फेंट्री यूनिट में कार्यरत एक अधिकारी को गर्मियों में एक कोर्स के लिए बांग्लादेश के ढाका शहर में भेजा गया था। जहाँ एक महिला ने इस अधिकारी को कुछ आपत्तिजनक वीडियो क्लिप दिखाई गई। उस क्लिप में सेना का अधिकारी उस महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा था। महिला के उस वीडियो के सहारे अधिकारी को काफी ब्लैकमेल करने की कोशिश की गयी, बाद में अधिकारी के सेना में सूचना दी जिसके बाद उसे तुरंत भारत वापस बुला लिया गया। बाद में सेना के उसपर कोर्ट ऑफ़ इंक्वाइरी चलाई।इस बार हनी ट्रैप का के जाल में नौ सेना के एक अधिकारी को फ़साने के लिए किया गया। दरसल वाकया साल 2009 का है। सुखजिंदर सिंह नाम का एक अधिकारी मॉस्को में साल 2005 से 2008 में बतौर लाइन्समैन के पद पर कार्यरत था। वह एडमिरल गोर्शकोव के मरम्मत की निगरानी संभाल रहे थे। वहीँ एक रुसी महिला से दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। कुछ दिनों बाद सुखजिंदर उस महिला के साथ अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाई गयी जिससे देख वह खुद भी दंग रह गया। बताया जाता है की इसी बीच एडमिरल गोर्शकोव की मरम्मत लागत को बढ़ा दिया गया, जिसकी जानकारी मिलते ही सेना के कोर्ट मार्शल किया जिसमे शुकजिंदर को दोषी पाया गया। हनी ट्रैप के मामले में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी इसका शिकार हो चुकी हैं। माधुरी गुप्ता नमक महिला अधिकारी जो की पाकिस्तान में भारतीय दूतावास में प्रेस एंड इनफार्मेशन विंग में सेकंड सेक्रटरी के पद पर कार्यरत थी। जिसके संबंध पाकिस्तान के ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के अफसर मुद्दसर राणा से होने की बात सामने आई थी। मामले की जानकी होने के बाद भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने तुरंत भारत बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
हनीट्रैप- रोमांस भरी बातों के बीच खुफिया राज....
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses