झूला झूलने- के दौरान लड़की की ....
कोस्टा रीका- यहां रहने वाली एक युवती की झूला झूलने के दौरान जींस खिसक गई। युवती घर के ही नजदीक हो रहे एक मेले में घूमने गई थी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। छपी खबर के अनुसार, कोस्टा रीका की राजधानी सैन जोसे में हर साल के अंत में होने वाले जपोटे फेस्टिवल में युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी। इसी दौरान युवती ने बॉयफ्रेंड से झूला झूलने की जिद की।झूले के ज्यादा हिलने और गोल चक्कर लेने की वजह से युवती की जींस धीरे-धीरे खिसकने लगी। इस दौरान बॉयफ्रेंड ने जींस को अपने पैर की मदद से रोकना का तमाम प्रयास किया लेकिन वह सभी असफल रहे।जिस समय युवती के साथ यह घटना घट रही थी उस समय झूले और आसपास कई सौ लोग मौजूद थे। इसी दौरान पास में खड़े एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर अपलोड कर दिया।हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल हो गया है। महज चंद ही दिनों में इसे हजारों सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें
0 comments
Write Down Your Responses