पठानकोट अटैक- आतंकी की मां ने कहा....

पठानकोट- आतंकी हमले में खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि पठानकोट एयरबेस पर हमले से पहले गुरदासपुर से चार बार पाकिस्तान फोन किया था। 
 एजेंसियों ने पाकिस्तान से पठानकोट आई एक फोन कॉल ट्रेस की है। जिसमें एक आतंकी पाकिस्तान में बैठी अपनी मां से बात कर रहा है। फोन पर वह कह रहा है कि  मैं फिदायीन मिशन पर हूं। उधर से आतंकी की मां कहती है 'बेटा मरने से पहले खाना जरूर खा लेना'। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि बात करने वाला आतंकी उन चार आतंकियों में से है जिनको मार दिया गया है या फिर उन दो मे से जो अभी भी एयरबेस के आस-पास छिपे हुए हैं।बता दें कि आज शनिवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने बर्बर हमले किए, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए जबकि 4 आतंकी मारे गए।वहीं, एयरबेस में सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इनकी तलाशी अभियान के दौरान तीन धमाकों की आवाज सुनी जा चुकी है। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि ये धमाके सुरक्षा बलों ने किए हैं या फिर फिदायीन आतंकियों ने खुद को धमाकों से उड़ा लिया है।इस बीच, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। राजनाथ ने सेना के ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें सेना पर नाज है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करें

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE