अभिनेत्री- की न्यूड सेल्फ़ी हो रही....
एक बार फिर से हॉलीवुड की हॉट व दिलकश अभिनेत्री किम करदाशियां चर्चा में छाई हुई है. खबर है कि हॉलीवुड अभिनेत्री और रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने एक बार फिर से अपनी न्यूड फोटो को खींचकर उन्हें सोशल मीडिया पर डाला है. किम द्वारा खींची गई यह न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दे कि किम करदाशियां के द्वारा सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर डाली गई इन तस्वीरों में किम पूरी तरह न्यूड दिखाई दे रही है। किम ने अपने शरीर के केवल कुछ हिस्सों को छिपाया हुआ है। किम ने अपनी यह तस्वीर बाथरूम के शीशे में एक महीने पहले खींची थी। किम ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि जब आप कुछ इस तरह होते हैं कि आपके पास पहनने को कुछ नहीं होता। किम करदाशियां इससे पहले भी अपने न्यूड फोटो के जरिये सुखियो में आ चुकी है वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे....
0 comments
Write Down Your Responses