एयर होस्टेस- ने कब्रिस्तान में खिंचवाई फाेटाे 12 घंटे बाद ....

नई दिल्ली- एयर इंडिया की छोटी उड़ान वाले विमानों में ड्यूटी करने वाली शाकंभरी नाम की एक खुशदिल एयर होस्टेस की शुक्रवार काे कार हादसे में माैत हाे गई। जानकारी के मुताबिक, वीरवार की शाम शाकंभरी वसंत कुंज स्थित कब्रिस्तान में गई थी, जहां उसने मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवाई और उसे साेशल मीडिया साईट फेसबुक पर अपलाेड कर दिया। लेकिन इस तस्वीर काे अपलाेड करने के 12 घंटे बाद ही उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।



शाकंभरी की मौत के बाद अब उसी फोटो पर उनके दोस्त रेस्ट इन पीस  लिख रहे हैं। शाकंभरी जुत्शी पति राजीव धर व करीब 10 साल के बेटे के साथ फरीदाबाद सैक्टर 28 में रहती थी। उसके पति राजीव धर को ब्लड कैंसर है। पति की देखरेख करने की वजह से ही वह छोटी दूरी की उड़ानों में ड्यूटी करती थीं। लेकिन खुशदिल होने के कारण हालात के साथ बखूबी लड़ रही थीं।

वीरवार की शाम 4:48 बजे उन्होंने फेसबुक पर कब्रिस्तान में फोटो खिंचवाकर पोस्ट की थी। शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे वह एयर इंडिया की कैब से एयरपोर्ट जा रही थीं। इंडिगो कैब में चालक व शाकंभरी ही थे। पुलिस के अनुसार, रजोकरी फ्लाईओवर के पास एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। ट्रक में ब्रेक लगते ही पीछे अा रहे इनोवा चालक ने ताे तत्काल ब्रेक लगा दी। लेकिन, स्पीड ज्यादा होने के चलते कैब चालक नियंत्रण खाे बैठा। कार इनोवा से टकराने के बाद पलट गई और दाेनाें बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना पाकर वसंत कुंज साउथ थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंची। उन्हाेंने दोनों को वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां शाकंबरी ने दम तोड़ दिया। जबकि कैब चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी की मौत से राजीव और उनके बेटे का बुरा हाल है।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE