शर्मसार, 6km पैदल चलकर अस्पताल पहुंची ....

मध्य प्रदेश -में सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस योजना में लापरवाही का ताजा नमूना छतरपुर में देखने को मिला, जहां एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के सिमरिया गांव के समरेठा मजरा में एक गर्भवती महिला संध्या यादव को अचानक दर्द होने लगा। लेकिन बार-बार फाेन करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस योजना के तहत चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा महिला की मदद काे नहीं पहुंची। इस पर गर्भवती महिला और उसके परिजन पैदल ही 6 किलोमीटर तक पानी व कीचड़ से भरे खेतों को पार कर टैक्सी तक पहुचें। लेकिन टैक्सी में भी उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था।


हारकर आशा कार्यकर्ता और गर्भवती महिला के पति ने मिलकर टैक्सी निकाली और घुवारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहा संध्या ने एक लड़के को जन्म दिया। ये पहला मौका नहीं है जब इलाके में किसी गर्भवती महिला को ऐसे हालातों से गुजरना पड़ा हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है और जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर काे भी सस्पेंड कर दिया गया है।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE