बिकनी- छोड सिंपल लुक में दिखीं अमिताभ ....
मुंबई- अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज के लिए पसंद की गई हैं। नव्या हर बार डिजाइनर ड्रैसेज में तो कभी बिकनी मेंनजर आती हैं। इनके हर अवतार को पसंद किया जाता है। नव्या को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है।
बता दें कि हाल ही में नव्या ने एक तस्वीर शेयर की है, जो न्यूयॉर्क की है। इसमें वे एकदम सिंपल नजर आ रही हैं। उन्होंने शॉर्ट्स के साथ स्लीवलैस टॉप पहन रखा है और गीकी लुक ब्रॉड शेप ग्लासेज पहन रखे हैं। इस लुक में वह सिंपल दिख रही है।वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।
0 comments
Write Down Your Responses