भीख मांगने वाली महिला से ....

 उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था किस तरह से चाक चौबंध है इसकी बानगी कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर देखने को मिली है. यहाँ बेख़ौफ़ बदमाशो ने दिनदहाड़े प्रयाग एक्सप्रेस से एक महिला को जबरान खींचकर गैंगरेप करने की कोशिश की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दुष्कर्म करने में असफल तीनो बदमाश महिला के ऊपर तेजाब फैंक कर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस समय हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने ट्रेन से खींचकर 35 साल की एक महिला को आउटर की तरफ ले गए और उसके साथ रेप करने की कोशि‍श की. महिला के शोर मचाने और विरोध करने पर तीनों युवकों में से एक ने उसके चहरे पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गये. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़िता महिला ट्रेन में भीख मांगकर अपना गुजरा करती है. वह रोज सुबह ट्रेन से इलाहाबाद से कानपुर आकर भीख मांगती थी.पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आज भी जब वह प्रयाग एक्सप्रेस से उतारकर प्लेटफार्म पर खड़ी थी तभी तीन नकाबपोश युवक आए और उसे खींचकर झाड़ियों में ले गए और रेप करने की कोशिश की. लेकिन महिला के शोर मचाने और विरोध करने पर एक युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए. फिलहाल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.वीडियो देखने के लिए किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करें।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE