अजय देवगन-बर्फ का इंतजार करते रह गए
मुंबई- अजय देवगन अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे, लेकिन उन्हें बिना शूट किए ही मुंबई वापस लौटना पड़ गया। वहां उन्होंने एक भी सीन शूट नहीं किया।
खैर, अगर अजय देवगन हमारी सलाह मानें तो शिमला या श्रीनगर में भी काफी हिमपात होता है। अगर वो वहां जाकर शूट करते तो न सिर्फ उन्हें मन मुताबिक हिमपात मिलता बल्कि बजट पर भी असर नहीं पड़ता।
0 comments
Write Down Your Responses