खोला हनी सिंह के नाम का खत लेडी रैपर ने
मुंबई- भारत के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के लिए एक लेडी रैपर ने उन्हीं के अंदाज में एक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ जारी किया है। इस वीडियो का टाइटल 'हनी सिंह के नाम खुला खत' दिया गया है। बॉलीवुड और हिंदी पॉप म्यूजिक में हनी सिंह का रैप जितना मशहूर हैं उतने ही उनके गीत के बोल विवादित होते हैं। खासकर रैप के दौरान लड़कियों और महिलाओं के चित्रण को लेकर वह काफी कुछ कह जाते है।
अब तक इस वीडियो को 1 लाख से अधिक लोग यु ट्यूब पर देख चुके है। दिल्ली पोएट्री स्लैम के हैंडल से अपलोड किए गए इस वीडियो में फीमेल रैपर रैने वर्मा हनी सिंह से कहती है, 'हां मैं कुड़ी नमकीन नहीं हूं। हां मैं शॉर्ट स्कर्ट में बॉम्ब नहीं लगती हूं। तो क्या हुआ...' इतना ही रैप के दौरान रैने हनी सिंह का नाम लेकर कहती हैं कि मैं एक समुद्र हूं और आग हूं, जो तुम्हें जला सकता है, बर्बाद कर सकता है। वीडियो की एंडिंग करते हुए रैने कहती हैं, 'बेबी, तुम कोई मास्टरपीस नहीं हो बल्कि पेंटर ट्यूब हो।'
0 comments
Write Down Your Responses