मोहनजो दाड़ो- की सिनेमैट्रोग्राफर की छुट्टी
मुंबई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'मोहनजो दाड़ो' की शूटिंग आखिरकार भुज में शुरू हो गई है। एक्टर रितिक रोशन की चोट के चलते फिल्म को दो महीने के लिए टाल दिया गया था। सुनने में आया है कि आशुतोष ने शूटिंग शुरू होने से ऐन पहले फिल्म के सिनेमैटोग्राफर को बदल दिया।
'फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर के अंत में शुरू होने वाली थी लेकिन उसे टाल दिया गया क्योंकि रितिक को 6 हफ्तों तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई थी। अयानंका बोस को बतौर सिनेमैटोग्राफर साइन किया गया था लेकिन जब फिल्म टाल दी गई तो उन्होंने किसी और प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया। कई तकनीशियन ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें हर प्रोजेक्ट के आधार पर पैसे मिलते हैं।'
0 comments
Write Down Your Responses