विशाल भारद्वाज को मिली चेतावनी

मुंबई- कश्मीर के एक इमाम ने फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज को अदालत में घसीटने की धमकी दी है। दरअसल ये इमाम खुद को विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में दिखाए जाने से खफा हैं। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई थी।

कुंड के गुलाम हसन शाह का दावा है कि उन्हें फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है जिसमें वो तब्बू और के के मेनन का निकाह कराते दिख रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के चार महीने बाद शाह ने कानूनी नोटिस भेजकर दावा किया है कि उन्हें धोखे से फिल्म का हिस्सा बनाया गया। शाह ने कहा, 'मुझे कहा गया कि मेरी फुटेज का इस्तेमाल शिक्षा के उद्देश्य से किया जाएगा, लेकिन उसका इस्तेमाल फिल्म में किया गया।
श्रीनगर की एक मस्जिद के इमाम शाह ने कहा कि इस वजह से उनकी नौकरी चली गई है। अब वो फिल्म में उनकी मानहानि करने के लिए 50 लाख रुपये या एक राष्ट्रीय अखबार में माफीनामे की मांग कर रहे हैं।
'हैदर' में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदारों में थे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE