शाहरुख की आंखों से निकले आंसू
नई दिल्ली- अभिनेता शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी दोस्त और को एक्ट्रैस मनीषा कोइराला से मुलाकात की है। एक-साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख और मनीषा जब मिले तो उनकी ये तस्वीरें कैमरे में कैद होना लाजमी था।
शाहरुख और मनीषा की यह मुलाकात मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पार्टी में हुई। संजय लीला भंसाली को पद्मश्री पुरस्कार ने नवाजा गया है जिसके उपलक्ष्य में संजय ने यह पार्टी ऑर्गेनाइ की थी। संजय की इस पार्टी शाहरुख और मनीषा के अलावा प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, प्रसून जोशी, श्रुति हसन जैसे सितारे शामिल हुए थे। बता दें कि मनीषा शाहरुख के साथ फिल्म 'दिल से', 'गुड्डू' और 'अचानक' में साथ काम कर चुकी हैं।
0 comments
Write Down Your Responses