बॉलीवुड कपल का टूटा रिश्ता

मुंबई- बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और उनकी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई का रिश्ता खत्म हो गया है। सुनने में आ रहा है कि दोनों अलग हो चुके हैं। बता दें कि 2011 से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।
खबरों की मानें तो हाल ही में एक इवेंट के आयोजकों ने अभय को न्योता भेजा था और अनुरोध किया था कि वो प्रीति को भी साथ लाएं। अभय ने आयोजकों से कहा कि वो इवेंट में अकेले ही आएंगे। इतना ही नहीं, अभय ने ये तक कह डाला कि वो भविष्य में सिर्फ वही इन्विटेशन स्वीकार करेंगे, जो सिर्फ उनके नाम पर भेजे जाएंगे।
इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही हैं।  खबर के मुताबिक, 'हाल ही में अभय कई इवेंट्स में नहीं गए क्योंकि आयोजकों ने उन्हें प्रीति के साथ जॉइंट इन्विटेशन भेजे थे। साफ जाहिर है कि वो प्रीति की गैर मौजूदगी पर उठने वाले सवालों से बचना चाहते थे।'
अभय और प्रीति ने साथ में फिल्म 'वन बाई टू' में काम किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE