अर्जुन ने रणवीर के सामने दीपिका को कहा भाभी

नई दिल्ली- इन दिनों एआईबी नॉकआउट वीडियो काफी धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर जम कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्मी सितारें ऑडियंस में बैठे हुए है। जिसमें रणवीर की गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और अर्जुन की अच्छी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ आलिया भट्ट और कई बॉलीवुड चेहरे वहां ऑडियंस में शामिल हैं।

आपको बता दें कि दिसंबर में बने इस शो में 'गुंडे' के स्टार्स ने करण जौहर के साथ मिलकर खूब अनाब शनाब बोला तथा अपनी बेइज्जती करवाई। इस दौरान  बातों बातों में रणवीर सिंह ने दीपिका को 'बेबी' कह दिया और अर्जुन ने दीपिका को भाभी बोल दिया। यह सब देख कर दीपिका हंसने लग पड़ी। हालांकि यह मौका काफी लाजवाब था। सभी ने इस शो को बहुत एन्जॉय किया। खास बात तो यह रही कि फनी होने के साथ-साथ यह वीडियो काफी एडल्ट कंटेंट से भरी है। जिस कारण इसके मेकर को इंटरनेट पर इसे पोस्ट करने से पहले एडिट करना पड़ा।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE