हवाईजादा-रिलीज होने से पहले ही टैक्‍स फ्री हुई

मुंबई - फिल्म 'हवाईजादा' अभी रिलीज भी नहीं हुई और उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म को एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया है। निर्माताओं ने इसके लिए राज्य सरकार का शुक्रिया भी अदा किया है।
विभु पुरी के निर्देशन में बनी 'हवाईजादा' में आयुष्मान खुराना, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी शारदा मुख्य किरदारों में हैं।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक में फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया गया।

इस फैसले का स्वागत करते हुए पुरी ने कहा, 'मैं इसके लिए सरकार का शुक्रगुजार हूं। मुझे अपनी कल्पना को बड़े पर्दे पर उतारने में करीब पांस साल का वक्त लगा। अब मुझे यकीन है कि फिल्म उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचेगी।'
आयुष्मान ने ट्विटर पर कहा, 'हवाईजादा को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।' ये फिल्म 1895 के दौर पर बनाई गई है और शिवकर तलपड़े के जीवन से प्रेरित कहानी है जिन्होंने राइट ब्रदर्स से आठ साल पहले ही मानवरहित विमान उड़ाया था। 'हवाईजादा' 30 जनवरी को रिलीज हो रही है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE