ओबामा-भारत दौरे से छह घंटे आयु कम हो गई

नई दिल्ली-  तीन दिवसीय भारत दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आयु छह घंटे कम हो गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बल्कि विदेशी मीडिया ने ऐसा दावा किया है कि तीन दिन के भारत दौरे पर आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आयु छह घंटे कम हो गई है।

वाकई यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि क्या सच में ओबामा की आयु कम हो गई है। विदेशी मीडिया ने दावा करते हुए वैज्ञानिक तरीके से इस बात को साबित किया है कि उनकी आयु सच में कम हो गई है। मीडिया का दावा है कि राजधानी दिल्ली में तीन दिन गुजारने के बाद राष्ट्रपति ओबामा की उम्र 6 घंटे कम हो गयी है, क्योंकि दिल्ली की आबो-हवा जहरीली हो चुकी है। जिसके वजह से दिल्ली के लोगों में सांस से संबंधित बीमारी, फेंफड़े का कैंसर, हर्ट अटैक आदि का खतरा बढ़ गया है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन लेवल 2.5 मापा गया है, जो दुनिया के किसी भी शहर के मुकाबले ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2008 से 2013 के बीच दुनिया के 1600 मेट्रोपॉलिटन शहरों का प्रदूषण स्तर मापा। इस सर्वे में शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में से 11 शहर भारत के ही थे। इस सूची में अमेरिका के फ्रेंसो और कैलिफोर्निया 162 वें नंबर पर थे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE