सलमान -कैदी नं. 210 की शूटिंग शुरू

मुंबई- सुपरस्टार सलमान खान की संलिप्तता वाले चर्चित काला हिरण शिकार मामले पर आधारित फिल्म ‘कैदी नं. 210’ का मुहूर्त शॉट यहां सोमवार को फिल्मीस्तान स्टूडियो में हुआ।
‘कैदी नंबर 210’ प्रकाश झा की फिल्म है। फिल्म में नवोदित अभिनेता उस्मान खान मुख्य भूमिका में हैं। इसमें सलमान के साथ बैरक में रहे कैदी महेश सैनी अपनी ही भूमिका निभा रहे हैं। जोधपुर जेल, बैरक, सलमान द्वारा चिंकारा शिकार में इस्तेमाल किया गया वाहन व ड्राइवर हरीश धुलानी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

प्रकाश झा ने कहा, ‘‘फिल्म मुंबई से शुरू और जोधपुर में खत्म होती है। यदि आप कोई दिग्गज हस्ती हों तो कभी-कभी यह एक आम इंसान की जिंदगी आप नहीं जी पाते। आपकी एक गलती बड़ा अपराध बन जाती है।’’ काला हिरण शिकार मामले में अदालत का फैसला 25 फरवरी को आने की संभावना है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE