अनुष्का-अब किस पर है नजर?
मुंबई- अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आजकल एक्टिंग के साथ-साथ वर्ल्ड कप पर भी अपना काफी ध्यान लगा रही है। जी हां, वह एक साथ दो काम बेहद आसानी से कर रही हैं। वह अपनी आनेवाली फिल्म 'एनएच10' के प्रमोशन के साथ वर्ल्ड कप खेल रहे उनके बॉयफ्रेंड विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी नजर रख रही है।
आपको बता दें कि अनुष्का जिस दिन फिल्म 'एनएच10' का प्रमोशन कर रही थीं, उसी दिन भारत-पाकिस्तान का मैच था। जाहिर है कि उस दिन विराट कोहली के प्रदर्शन को देखकर वे काफी खुश थीं जो की प्रमोशन के दौरान साफ झलक रहा था। खासतौर से विराट की सेंचुरी देखकर तो वे खुशी से झूम उठीं।
'एनएच10' फिल्म से अनुष्का फिल्म एक्ट्रैस के साथ अब निर्माता भी बन गई है। फिल्म के ट्रैलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं।अब देखना यह है कि अनुष्का फिल्म निर्माता के तौर पर कितनी सफल साबित होती हैं।
0 comments
Write Down Your Responses