लेडी गागा ने की सगाई
न्यूयार्क- पॉप स्टार लेडी गागा ने अपनी सगाई की घोषणा की है। गागा ने एक्टर टेलर किन्ने के साथ अपनी सगाई की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वे दोनों शादी करने वाले हैं।अपने अजीबोगरीब कपड़े के लिए दुनिया भर में चर्चित सुपरस्टार गागा ने कहा कि वे अपनी शादी के दिन जो ड्रेस पहनेंगी वो उनकी मां की वेडिंग ड्रेस होगी। अपनी सगाई की घोषणा गागा ने फोटो शेयरिंग बेबसाईट इंस्टाग्राम पर की है। उन्होने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की अंगूठी भी अपलोड की है जो कि दिल के आकार की है। उन्होंने इस बारे में लिखा कि उनके मंगेतर टेलर ने यह अंगूठी उन्हें गिफ्ट की है।
0 comments
Write Down Your Responses