एक्ट्रैस ट्विंकल - लिखा कुछ ऐसा AIB ROAST खड़ा हुआ विवाद

नई दिल्ली- बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर, फेसबुक पर ट्रेंड कर रही हैं। इसके पीछे कारण है ट्विकंल का हाल ही में छपा 'AIB ROAST' के समर्थन में एक ब्लॉग। इस ब्लॉग में कड़े शब्दों में लिखे गए ट्विंकल के इस ब्लॉग की अर्जुन कपूर, करन जौहर और सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर काफी तारीफ की।ट्विंकल ने इस ब्लॉग को अपने सोशल साइट ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उनके इस ब्लॉग को फिल्मी हस्तियों जैसे करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा की भी काफी तारीफ मिली
AIB roast में इस्तेमाल की गई गालियों से नाराज होने वालों के लिए ट्विंकल ने अपने ब्लॉग में लिखा, राजनीतिक मंच पर सत्ता चला रही एक पार्टी की सदस्य ने कुछ मुट्ठी भर लोगों के लिए 'हरामजादे' शब्द का इस्तेमाल किया था, वह कोई स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं थी। लेकिन उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई ना ही कोई कार्रवाई की गई। जबकि AIB के कॉमेडियन कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
 ट्विंकल ने लिखा, ''पिछले कुछ महीनों में हम ओबामा के च्वींगम, मोदी के सूट, किरन बेदी की कई बातों से परेशान हुए हैं और साथ ही रोस्ट से।"

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE