MSG -4 दिन में ने कमाए 61.10 करोड़
हिसार- फिल्म MSG ने बॉक्स आफिस पर झंडे गाड दिए हैं। फिल्म MSG ने 4 दिन में 61.15 करोड़ कमाए। MSG द मैसेनजर के निर्माता हकीकत के निर्देशक सीपी अरोड़ा ने बताया कि मैसेनजर अॉफ गॉड को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म पंजाब और उतराखंड में रिलीज नहीं हुई। इसके बावजूद सिनेमा और पीवीआर में लोग देखने आ रहे हैं।
बता दें कि हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म एमएसजी द मैसेंजर का जादू डेरा प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पीवीआर में दर्शकों की भीड़ उमड रही है।!
बता दें कि हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म एमएसजी द मैसेंजर का जादू डेरा प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। पीवीआर में दर्शकों की भीड़ उमड रही है।!
0 comments
Write Down Your Responses