रॉय' - पांच दिन में कमाए 36 करोड़

मुंबई- रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडीस और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'रॉय' भले ही रिलीज के दिन 10.40 करोड़ रुपये बटोरकर 2015 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई हो लेकिन फिल्म को रविवार से ही वर्ल्ड कप का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर भारत में 36.10 करोड़ रुपये बटोरे हैं।

मंगलवार को फिल्म ने 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'रॉय ने शुक्रवार को 10.40 करोड़, शनिवार को 11.16 करोड़, रविवार को 7.12 करोड़, सोमवार को 3.65 करोड़ और मंगलवार को 3.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। भारत में कुछ व्यापार 36.09 करोड़।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE